देहरादून मे शहर के ट्रैफिक को मोबिलाइज करने के लिए लोक निर्माण विभाग एक्शन में है, जिसके तहत लोक निर्माण विभाग एक बड़े प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने जा रहा है. इसमें देहरादून शहर के ढाई हजार से ज्यादा मकानों को तोड़ने की जरूरत पड़ रही है. लोक निर्माण विभाग अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया देहरादून के इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का कार्य बहुत तेज गति से चल रहा है. इस प्रोजेक्ट के तहत शहर की दो बड़ी नदियों रिस्पना और बिंदाल नदी पर एलिवेटेड हाईवे सड़कें बनाई जा रही हैं. रिस्पना नदी पर 11 किलोमीटर और बिंदाल नदी पर 15 किलोमीटर का एक एलिवेटेड रोड बनाया जा रहा है. बिंदाल नदी पर बनने वाले 15 किलोमीटर के एलिवेटेड रोड के चलते कारगी ग्रांट, ब्राह्मणवाला, निरंजनपुर, कमली रोड, देहरा खास, डोभाल वाला, चुक्कू मोहल्ला, विजयपुर, हाथीबड़कला जौहरी मलसीस और किशनपुर सहित डाकपत्ति वाला क्षेत्र प्रभावित होगा. यहां पर जमीनों का अधिग्रहण किया जाना है.