अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अजय योग एवं फिटनेस सेंटर का भव्य योग शिविर सम्पन्न, 200 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

योग के रंग, हल्द्वानी के संग!

हल्द्वानी, 21 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज “अजय योग एवं फिटनेस सेंटर, हल्द्वानी” द्वारा एक दिवसीय विशेष योग शिविर का आयोजन अमर गार्डन, डहरिया में किया गया। इस आयोजन में विभिन्न आयु वर्गों के लगभग 200 प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लेकर योग की महत्ता को आत्मसात किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ। इस अवसर पर इंस्पिरेशन स्कूल की चेयरपर्सन डॉ. गीतिका बल्यूटिया, विधायक सुमित हृदयेश, एसपी (सीआईडी) श्रीमती कमला बिष्ट, एक्रो योगी अजय जी तथा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच हेड श्री नवीन निश्चल बतौर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि डॉ. गीतिका बल्यूटिया ने योग को जीवन में सकारात्मकता का स्रोत बताते हुए कहा, “योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं बल्कि एक सम्पूर्ण जीवनशैली है जो मानसिक, आत्मिक और भावनात्मक संतुलन प्रदान करता है।” उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।

योगाचार्य अजय जी ने प्रतिभागियों को विभिन्न योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान की तकनीकों का अभ्यास करवाया। उन्होंने योग के शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक लाभों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नियमित अभ्यास से जीवन में संतुलन और ऊर्जा बनी रहती है।

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण बच्चों द्वारा प्रस्तुत योग प्रदर्शन रहा, जिसमें उनकी लचीलापन, अनुशासन और समर्पण ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उपस्थित दर्शकों ने बच्चों की प्रस्तुति को खूब सराहा।

इस अवसर पर योग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले योग साधकों को सम्मानित भी किया गया। अजय योग एवं फिटनेस सेंटर द्वारा यह सम्मान योग के प्रति समर्पण और अनुशासन की भावना को प्रोत्साहित करने हेतु दिया गया।

शिविर को सफल बनाने में केन्द्र के प्रशिक्षकों – शालिनी कंवल, दीपक, आनंद, ज्योति एवं गौरव ने अहम भूमिका निभाई। उनके मार्गदर्शन में प्रतिभागियों ने संपूर्ण योग अभ्यास किया।

कार्यक्रम में द्रौपदी गोयल, मनोज केसरवानी, रश्मि मर्तोलिया, विजय जयसवाल, भारती सतवाल, मनीष मर्तोलिया, गौरव मर्तोलिया, मनीष मित्तल, गुरमीत सिंह, विकास तिवारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

यह आयोजन न केवल योगाभ्यास का मंच बना, बल्कि स्वास्थ्य, अनुशासन और सामूहिकता का संदेश भी लेकर आया। अजय योग एवं फिटनेस सेंटर द्वारा इस तरह के आयोजन निरंतर होते रहें, ऐसी अपेक्षा नगरवासियों ने जताई।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page