देशभर में मॉक ड्रिल: 7 मई को बजेगा साइरन, जानें क्या है वजह

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 7 मई को देशभर में एक मॉक ड्रिल का ऐलान किया है, जिसमें साइरन बजाया जाएगा। यह मॉक ड्रिल हवाई हमले से पहले का अलर्ट होगा, जिसका उद्देश्य लोगों को किसी भी आपात स्थिति में समझदारी से काम लेने के लिए तैयार करना है।
*क्यों हो रही है मॉक ड्रिल?*
यह मॉक ड्रिल इसलिए की जा रही है ताकि लोग किसी भी हमले की सूरत में घबराएं नहीं और समझदारी से काम लें। यह मॉक ड्रिल प्रशासनिक भवनों, पुलिस विभाग के मुख्य कार्यालयों, फायर स्टेशन, सैन्य बलों के ठिकानों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में की जाएगी।
*क्या है साइरन का उद्देश्य?*
साइरन एक खास तरह का वॉर्निंग सिस्टम होता है, जो युद्ध, एयर स्ट्राइक या आपदा जैसी आपात स्थितियों में जानकारी देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों को चेतावनी देना और उन्हें सुरक्षा उपायों के लिए तैयार करना होता है।
*पहले भी बजा है साइरन*
यह पहली बार नहीं है कि देश में साइरन बजा हो। इससे पहले भी भारत-चीन और भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान साइरन का इस्तेमाल किया गया था।
*क्यों बढ़ रहा है तनाव?*
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। भारत ने पहलगाम हमले के बाद सख्त रुख अपनाते हुए सिंधु समझौता खत्म कर चेनाब का पानी रोक दिया है, जबकि पाकिस्तान भी एलओसी पर लगातार सीजफायर ब्रेक कर रहा है और भारत को गीदड़ भभकी दे रहा है।
