विधायक बंशीधर भगत ने संभाला नैनीताल की ‘हॉट सीट’ का चुनावी मोर्चा, पांच गांवों में की जनसभाएं, भाजपा प्रत्याशी बेला तोलिया के लिए मांगा समर्थन

हल्द्वानी, 20 जुलाई  भारतीय जनता पार्टी ने नैनीताल जिले की बहुचर्चित और अहम मानी जा रही जिला पंचायत सीट रामडी आनसिंह पर चुनाव प्रचार की कमान कालाढूंगी विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. बंशीधर भगत को सौंपी है। रविवार को विधायक भगत ने क्षेत्र के पांच प्रमुख गांवों — लामाचौड़ खास, रामपुर लामाचौड़, नाथूपुर पाडली, जयपुर पाडली और गुजरौड़ा — में जनसभाएं कर भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी बेला तोलिया के समर्थन में जनसंपर्क किया।

विधायक भगत ने इन जनसभाओं में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि रामडी आनसिंह की जनता के पास सिर्फ एक जिला पंचायत सदस्य नहीं, बल्कि पूरे नैनीताल जिले का पंचायत अध्यक्ष चुनने का मौका है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी बेला तोलिया की जीत सुनिश्चित करने के लिए एकजुट होकर काम करना चाहिए।

भ्रम फैलाने वालों पर कार्रवाई की बात
विधायक भगत ने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ खड़े कुछ भाजपा पदाधिकारियों को जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट द्वारा पदच्युत कर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इन लोगों द्वारा फैलाई जा रही भ्रांतियों को अब समाप्त कर दिया गया है और संगठन पूरी तरह से अधिकृत प्रत्याशी के साथ खड़ा है।

बेला तोलिया के कामकाज की तारीफ
अपने संबोधन में भगत ने बेला तोलिया के पिछले कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने ना केवल अपने क्षेत्र में बल्कि पूरे नैनीताल जिले में विकास की मजबूत आधारशिला रखी। स्वच्छता सर्वेक्षण में जिले को प्रथम स्थान पर लाने और नैनीताल को पर्यटन मानचित्र पर प्रमुखता दिलाने में उनके प्रयासों को उन्होंने सराहा। साथ ही आश्वस्त किया कि जो भी विकास कार्य अधूरे हैं, उन्हें बेला तोलिया के अध्यक्ष बनने के बाद वे खुद मिलकर पूरा करेंगे।

भारी जनसमर्थन के साथ जुटे स्थानीय नेता
इन जनसभाओं में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी रही। कार्यक्रम में संयोजक परमवीर पम्मा, गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी अध्यक्ष कश्मीर सिंह, सक्कतर सिंह, निवर्तमान प्रधान अजमेर सिंह, गन्ना सहकारी समिति चेयरमैन प्रताप सिंह तापी, हरपाल सिंह, पूर्व प्रधान दलीप सिंह जख्वाल, मेजर सिंह, संदीप सनवाल, दर्जा राज्य मंत्री रेणु अधिकारी, कमल नयन जोशी, प्रताप बोरा, महेश शर्मा, नीमा पाटनी, भीम सिंह कुरिया, रमेश पांडे समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

भाजपा द्वारा बेला तोलिया पर जताए गए भरोसे और विधायक भगत की सक्रियता से यह सीट अब जिले की सबसे चर्चित और रणनीतिक सीट बन चुकी है। अगले कुछ दिनों में चुनाव प्रचार और भी तेज़ होने की संभावना है।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण