पेंशनर्स की समस्याओं का समाधान करने के लिए विधायक ने दिया आश्वासन

हल्द्वानी, 16 मई  गवर्नमेंट पेंशनर्स वैलफेयर ऑर्गेनाइजेशन, उत्तराखंड (शाखा हल्द्वानी) के वरिष्ठ पदाधिकारियों के एक शिष्टमंडल ने आज हल्द्वानी विधायक श्री सुमित हृदयेश से उनके आवास पर भेंट की। इस दौरान पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स की वर्षों से लंबित समस्याओं के समाधान हेतु विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

*पेंशनर्स की समस्याएं*

शिष्टमंडल ने विधायक को अवगत कराया कि राज्य स्वास्थ्य कार्ड योजना के अंतर्गत अधिकांश पेंशनर्स और उनके आश्रितों को नियमित मासिक अंशदान कटौती के बावजूद भी स्वास्थ्य सुविधाओं के लाभ से वंचित हैं। इसके अलावा, कई पेंशनर्स के इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने पर उनके क्लेम लंबे समय तक पेंडिंग हैं। पेंशनर्स ने यह भी बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं की कमी और संबंधित विभागों से निरंतर शिकायतों के बावजूद बीते चार वर्षों में कोई ठोस समाधान नहीं हो पाया है, जिससे वृद्धावस्था में उन्हें गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

*विधायक का आश्वासन*

विधायक श्री सुमित हृदयेश ने शिष्टमंडल की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि इन विषयों को वे प्राथमिकता के आधार पर आगामी विधानसभा सत्र में पूरी मजबूती के साथ उठाएँगे। उन्होंने कहा, “जिन वरिष्ठ नागरिकों ने अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय राज्य की सेवा में समर्पित किया है, उनके अधिकारों की रक्षा एवं समस्याओं का समाधान शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।” विधायक श्री सुमित हृदयेश ने यह भी कहा कि वे पेंशनर्स से जुड़ी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के स्थायी समाधान हेतु सरकार पर आवश्यक दबाव बनाएंगे और सदन में इन मुद्दों को पुरज़ोर तरीके से उठाएँगे।

*प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे*

इस दौरान लीलाधर पांडे, विजय तिवारी, नवीन जोशी, जगदीश खोलिया, लक्ष्मण सिंह गोनिया, श्री रमेश चंद पांडे तथा भुवन चंद पांडे आदि उपस्थित रहे। पेंशनर्स ने विधायक के आश्वासन पर आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि उनकी समस्याओं का जल्द ही समाधान होगा।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page