“लालकुआं में दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ का दुग्ध समिति सम्मेलन आयोजित, महिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति का शुभारंभ”

लालकुआं नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश बोरा के तत्वाधान में दुग्ध समिति सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्षेत्र मालधनचौड़ तुमरिया में मुख्य अतिथि रामनगर विधायक दिवान सिंह बिष्ट ने महिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति का शुभारंभ दीपप्रज्वलित कर किया।
*दुग्ध उत्पादन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर*
मुकेश बोरा ने कहा कि गुज्जरों के विकास में महिलाओं की भागीदारी 100 प्रतिशत करने और दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संस्था लगातार दुग्ध उत्पादकों को प्रोत्साहित करने का कार्य कर रही है, विशेषकर खत्ता क्षेत्र के विकास के लिए संस्था द्वारा योजनाएं चलाई जा रही हैं।
*विधायक ने दी बधाई और शुभकामनाएं*
रामनगर के विधायक दिवान सिंह बिष्ट ने कहा कि सरकार वन गुज्जरों की आय बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यों का संचालन कर रही है, जिसका लाभ सभी को प्राप्त होगा। उन्होंने दुग्ध संघ द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को सक्षम तरीके से क्रियान्वयन करने पर दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।
*दुग्ध समिति सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन*
दुग्ध समिति सम्मेलन कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र शिवनाथपुर नई बस्ती, कुम्मूगड़ार, गांधी नगर में किया गया। कार्यक्रम में सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा, डायरेक्टर कृष्ण कुमार शर्मा, प्रबंधक प्रशासन संजय सिंह भाकुनी, प्रबंधक शांति कोरंगा, गोविंद मेहता, सुभाष बाबू, मुन्नी आर्या, कमला मेहता, उमेश यादव और अन्य उपस्थित थे।
*प्रथम दिन 70 लीटर दूध प्राप्त हुआ*
दुग्ध समिति द्वारा प्रथम दिन 70 लीटर दूध प्राप्त हुआ। मुकेश बोरा ने कहा कि संस्था का उद्देश्य दुग्ध उत्पादकों को सहकारिता से जोड़कर उनके आर्थिक और सामाजिक उत्थान के लिए कार्य करना है।
