कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत जी को ट्रचिंग ग्राउंड मै लगी आग से फ़ैल रहे जहरीले और जानलेवा धुवे के विषय मै ज्ञापन दिया

दिनांक 19.10.2024 शनिवार को पूर्व कोषाध्यक्ष छात्र संघ हल्द्वानी भूपेश जोशी ने गौजाजाली बिचली के कई लोगो के साथ मिलकर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत जी को ट्रचिंग ग्राउंड मै लगी आग से फ़ैल रहे जहरीले और जानलेवा धुवे के विषय मै ज्ञापन दिया
भूपेश जोशी ने बताया की लगभग पांच दिन से ट्रचिंग ग्राउंड मै आग लगी हुई है जिसका जहरीला धुवा कई दूर के इलाको जैसे गौजाजाली बिचली, तीनपानी, गोरपड़ाव आदि कई जगह तक फ़ैल जाता है जिससे कई गंभीर बीमारियो का खतरा बना है और लोग मॉर्निंग वॉक भी नहीं कर पा रहे है सास लेने मै भी दिक्क़त हो रही है.


कुमाऊं कमिश्नर जी ने तुरंत नगर आयुक्त हल्द्वानी को निर्देश दीये की तुरंत वहा आग बुझाने का काम करें और निगारनी के लिए कैमरे लगाए और वहा पर गार्ड रखे रात और दिन दोनों समय भूपेश जोशी ने कहा है की अगर तुरंत कार्यवाही नहीं हुई तो जनता जनार्दन के साथ मिलकर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page