पुलिस की बड़ी सफलता, चोरी की गई 03 मोटरसाइकिलों समेत 02 शातिर चोर गिरफ्तार

दिनांक 11.07.2025 को वादी हसरत अली शाह निवासी गौजाजाली उत्तर, थाना बनभूलपुरा, हल्द्वानी ने अपनी टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल (UK04T-6417) चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में प्रभारी थानाध्यक्ष श्री सुशील जोशी के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

सीसीटीवी फुटेज व सतत प्रयासों से दिनांक 08.08.2025 को गठित टीम ने गौला बाईपास रोड स्थित यात्री विश्राम गृह के पास से अभियुक्त सुनील राजपूत (उम्र 19 वर्ष) एवं देव विश्वास उर्फ देबू (उम्र 18 वर्ष) को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से चोरी की गई 03 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं –

1. स्प्लेंडर (काला रंग) नं. UP26K-7208
2. टीवीएस अपाचे (सफेद रंग) नं. UK04T-6417
3. एक अन्य बिना नंबर की मोटरसाइकिल

बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) BNS की वृद्धि की गई है। अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

पुलिस टीम

1. उ0नि0 मनोज यादव टीम प्रभारी
2. कानि0 महबूब अली
3. कानि0 दिलशाद अहम
4. कानि0 सुनील कुमार


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page