बनभूलपुरा क्षेत्र में चला वृहद चैकिंग अभियान, 30 ऑटो-ई रिक्शा जब्त

निर्धारित वर्दी, आई0कार्ड0 न पहनने व सत्यापन न कराने वाले 36 चालकों पर कार्यवाही

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा-निर्देश पर थाना बनभूलपुरा क्षेत्र में आज पुलिस ने एक वृहद चैकिंग अभियान चलाया।

इस अभियान का उद्देश्य शहर में यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाना है।

अभियान के दौरान थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी व पुलिस टीम सहित पीएसी द्वारा ऐसे ऑटो और ई-रिक्शा चालकों की पहचान की गई, जिन्होंने वाहन का सत्यापन नहीं कराया था, निर्धारित वर्दी और वी आई कार्ड नहीं पहने थे, और जो निर्धारित रूट से अलग मार्गों पर वाहन चला रहे थे।
इन चालकों के खिलाफ कड़ी बड़ी कार्यवाही करते हुए 30 ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा सीज किए गए।

इसके साथ ही, 36 वाहन चालकों पर निर्धारित वर्दी ना पहनने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 18,000 रुपए संयोजन शुल्क वसूला गया। 04 वाहन चालकों के खिलाफ कोर्ट चालान भी किए गए।

चैकिंग अभियान चोरगलिया रोड, ताज चौराहा, केमू स्टैंड, इंदिरा नगर, रजा गेट, लाइन नंबर 17 समेत अन्य प्रमुख स्थानों पर चलाया गया।

पुलिस टीम
– थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी
– उप निरीक्षक सुशील जोशी
– उप निरीक्षक निधि शर्मा
– उप निरीक्षक मोनी टम्टा
– अपर उप निरीक्षक हेमंत कुमार


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page