फर्जी हिंदू बन रचाई शादी, फिर धर्म परिवर्तन और दहेज के लिए बनाने लगा दबाव!

उधम सिंह नगर में शादी डॉट कॉम के जरिए युवती को फंसाया, आरोपी मोनिश गिरफ्तार
उधम सिंह नगर (उत्तराखंड)।
शादी का झांसा, फर्जी पहचान और फिर दहेज व धर्म परिवर्तन का दबाव! उधम सिंह नगर में एक मुस्लिम युवक द्वारा हिंदू युवती को धोखे से शादी के जाल में फंसाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोपी ने ‘मनीष’ नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर युवती से शादी की और बाद में असलियत सामने आने पर युवती को न सिर्फ मानसिक बल्कि शारीरिक उत्पीड़न का भी सामना करना पड़ा।
क्या है पूरा मामला?
फर्जी पहचान: आरोपी मोनिश ने शादी डॉट कॉम पर खुद को ‘मनीष’ बताकर हिंदू युवती से संपर्क किया। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदली और फिर शादी कर ली गई।
शादी के बाद असली चेहरा: शादी के कुछ समय बाद मोनिश ने अपने असली धर्म की जानकारी दी और युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालना शुरू कर दिया।
दहेज की भी मांग: धर्म परिवर्तन के साथ-साथ युवती से दहेज की मांग भी की गई। विरोध करने पर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा।
पुलिस की तत्परता:
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी मोनिश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है और यदि किसी और की भूमिका सामने आती है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।
सतर्क रहें, सुरक्षित रहें:
ऑनलाइन शादी या रिश्तों से पहले व्यक्ति की पहचान और पृष्ठभूमि की अच्छी तरह से जांच करें।
किसी भी संदेह की स्थिति में परिवार या दोस्तों को जानकारी दें।
जरूरी हो तो पुलिस या साइबर सेल की मदद लेने में देर न करें।

