वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के निरीक्षण में कई अनियमितताएं उजागर

वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति ओंकार सिंह द्वारा गुरुवार को किए गए निरीक्षण में कई अनियमितताएं उजागर हुईं। चल रही सेमेस्टर परीक्षाओं की दूसरी पाली के दौरान रुड़की में स्थित कई संस्थानों का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें कई खामियां उजागर हुईं। उन्होंने जिन संस्थानों का दौरा किया, उनमें रुड़की इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आरआईटी), रुड़की कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (आरसीई) और फोनिक्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस शामिल थे। निरीक्षण के दौरान विश्वविद्यालय की फ्लाइंग टीम भी मौजूद थी। कुलपति कार्यालय ने बाद में बताया कि फोनिक्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में आयोजित परीक्षाओं की सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध न होना, उपस्थिति फॉर्म में छेड़छाड़ और सत्यापन फॉर्म में कक्ष निरीक्षकों के हस्ताक्षर न होना जैसी कई अनियमितताएं सामने आई हैं, जिसके बाद कुलपति ने विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को तत्काल सभी रिकॉर्ड अपने नियंत्रण में लेने के निर्देश दिए।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page