एसडीएम और तहसीलदारों के दायित्व में भारी फेरबदल

नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह ने आईएएस वरुणा अग्रवाल को नैनीताल का संयुक्त मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इसके साथ ही उन्हें एसडीएम नैनीताल की भी जिम्मेदारी दी गई है। डीएम वंदना के निर्देश पर गुरुवार को एडीएम पीआर चौहान ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।

बताया है कि प्रमोद कुमार की डिप्टी कलेक्टर न्यायिक/प्रोटोकॉल अधिकारी नैनीताल के पद पर तैनाती की गई है। डिप्टी कलेक्टर तुषार सैनी डिप्टी कलेक्टर (न्यायिक) हल्द्वानी के साथ ही तहसील लालकुआं के सभी न्यायिक कार्य भी देखेंगे। इसके अलावा उन्हें हल्द्वानी नगर निगम का उप नगर आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।जबकि, कैंची धाम तहसील के एसडीएम विपिन चंद्र पंत को संयुक्त कार्यालय नैनीताल का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। डीएम ने चार प्रभारी तहसीलदारों को तहसीलदार बनाया है। कुलदीप पांडे अब रामनगर तहसीलदार, मनीषा बिष्ट कालाढूंगी तहसीलदार, मनीषा मरकाना नैनीताल तहसीलदार और सचिन कुमार हल्द्वानी तहसीलदार बनाए गए हैं।
नायब तहसीलदार कालाढूंगी युगल किशोर पांडे को लालकुआं का नायब तहसीलदार बनाया गया है।

Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण
[t4b-ticker]