राजकीय इंटर कॉलेज बगड नैनीताल मे विधिक जगरुकता शिविर का आयोजन किया गया

माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार , एवं माननीय जिला न्यायाधीश महोदय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुबीर कुमार जी के मार्गदर्शन में सचिव ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्रीमती बीनू गुलयानी द्वारा दिनांक 22.08.2024 को राजकीय इंटर कॉलेज बगड नैनीताल मे विधिक जगरुकता शिविर का आयोजन किया गया.
जागरूकता अभियान के दौरान ,साइबर अपराध जैसे की ए .आई. टूल्स, लिंक्स , ओ. टी.पी .से हो रहे साइबर अपराध की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई,तथा अपराध से बचने के लिए बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों के संबंध में जागरूक किया गया । उपरोक्त के अतिरिक्त ,शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकलाप, ,छात्रों से युवा पीढ़ी में नशे के बढ़ते मामलों व नशे से संबंधित शारीरिक एवम सामाजिक दुष्प्रभाव,संबंधित दंडात्मक प्रावधान, किशोर न्याय बोर्ड पॉश एक्ट आदि विषयों पर जागरूक किया गया!


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण