नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का बयान: नाम बदलने से नहीं होगा विकास

देहरादून यशपाल आर्य, नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राजीव गांधी इंटरनेशनल एवं इंदिरा गांधी इंटरनेशनल समेत विभिन्न खेल स्टेडियम का नाम परिवर्तन संकीर्ण राजनीति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि नाम बदलने की प्रवृत्ति गवरनेन्स नहीं बल्कि द्वेष व भेदभाव के आधार पर अपनी विफलताओं पर पर्दा डालने की अति चिन्तनीय संकीर्ण राजनीति है।
*नेता प्रतिपक्ष के आरोप:*
– भाजपा सरकार का जनता की समस्या से कोई सरोकार नहीं है
– नाम बदलने को ही प्रदेश का विकास समझ लिया है
– नाम बदलने से काम नहीं बदलता
– भाजपा सरकार को नाम और काम का अंतर सीखना चाहिए
– तीन वर्ष का कार्यकाल बीत चुका है, विकास का काम कब शुरू होगा
*नेता प्रतिपक्ष का सवाल:*
– नाम बदलने से क्या बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा?
– महंगाई कम हो जाएगी?
– सड़क, बिजली, शिक्षा, पेयजल, सिंचाई और स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो जाएगी?
*नेता प्रतिपक्ष का आरोप:*
– भाजपा के पास विभिन्न मुद्दों पर जनता को गुमराह करने के सिवा उन्हें देने के लिए कुछ नहीं है
– भाजपा सरकार नाम बदलने वाली सरकार चला रही है, न कि हालात बदलने वाली सरकार

