त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव: मतगणना प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग की मांग, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को भेजा पत्र

देहरादून, 12 अगस्त उत्तराखंड में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी हो चुकी है और आगामी 14 अगस्त को मतदान एवं मतगणना सम्पन्न की जाएगी। इस चरण में मतदाताओं की संख्या अपेक्षाकृत कम होती है, जिससे चुनावी परिणामों में बहुत कम अंतर देखने को मिलता है। कई बार प्रत्याशियों को बराबर मत भी प्राप्त होते हैं, जिससे पारदर्शिता एवं निष्पक्षता की आवश्यकता और अधिक बढ़ जाती है।
इसी संदर्भ में नेता प्रतिपक्ष श्री यशपाल आर्य ने राज्य निर्वाचन आयुक्त, उत्तराखण्ड को पत्र भेजकर मतगणना प्रक्रिया की समस्त गतिविधियों की वीडियो रिकॉर्डिंग करवाने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि मतगणना की प्रक्रिया को कैमरे की निगरानी में पूरा किया जाए, तो इससे न केवल पारदर्शिता सुनिश्चित होगी, बल्कि जनता का विश्वास भी चुनावी प्रक्रिया पर और मजबूत होगा।
उन्होंने आग्रह किया है कि जनहित में समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों को इस संबंध में निर्देशित किया जाए ताकि मतगणना प्रक्रिया त्रुटिहीन और निष्पक्ष बनी रहे।
नेता प्रतिपक्ष का यह सुझाव ऐसे समय में आया है जब कई क्षेत्रों में बेहद कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है और किसी भी प्रकार की अनियमितता की आशंका मतदाताओं में असंतोष पैदा कर सकती है। चुनावी प्रक्रिया में विश्वास बनाए रखने के लिए यह पहल अहम मानी जा रही है।
राज्य निर्वाचन आयोग से अब इस पर निर्णय लिया जाना बाकी है, लेकिन अगर यह प्रस्ताव स्वीकार होता है तो उत्तराखंड में यह एक नई मिसाल कायम करेगा और पंचायत चुनावों की निष्पक्षता को और अधिक सुदृढ़ बनाएगा।

