नेता प्रतिपक्ष के आरोप बेबुनियाद: अनिल डब्बू और रेनू अधिकारी

उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर अनिल डब्बू और महिला उद्यमिता विकास के अध्यक्ष रेनू अधिकारी ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के प्राधिकरण पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को बेबुनियाद और बोखलाहट का प्रतीक बताया है।

मुख्य बिंदु:

– भ्रष्टाचार के आरोप बेबुनियाद:  अनिल डब्बू और रेनू अधिकारी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के आरोप बिना किसी सबूत के हैं।
– सरकार की कार्रवाई: उन्होंने कहा कि अगर कोई मामला है तो नेता प्रतिपक्ष तुरंत शिकायत करें, सरकार तुरंत कार्रवाई करेगी।
– भू-माफियाओं के दबाव में बयान : दोनों नेताओं ने आरोप लगाया कि नेता प्रतिपक्ष भू-माफियाओं के दबाव में आकर बयान दे रहे हैं।
– धामी सरकार की कार्रवाई: उन्होंने कहा कि धामी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कदम उठा रही है और डेढ़ सौ से अधिक भ्रष्टाचारी जेल के पीछे जा चुके हैं।

नेता प्रतिपक्ष से निवेदन:

– सकारात्मक बात करें: अनिल डब्बू और रेनू अधिकारी ने नेता प्रतिपक्ष से निवेदन किया कि वह अनर्गल आरोपों के स्थान पर प्रदेश के हित में सकारात्मक बात करेंगे तो जनता में उनका सम्मान बढ़ेगा।
– प्रकरण की जानकारी दें: उन्होंने कहा कि अगर कोई प्रकरण है तो नेता प्रतिपक्ष स्वयं मुख्यमंत्री को अवगत करा सकते हैं, उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण