रामनगर में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 90 लीटर शराब बरामद

नैनीताल जिलाधिकारी के निर्देशन में रामनगर में अवैध कच्ची मदिरा निर्माण और बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। आबकारी अपराध निरोधक क्षेत्र 3 रामनगर की टीम ने मालधन छोर में दबिश देकर अवैध कच्ची शराब का भंडारण और बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की।
कार्रवाई के दौरान बरामद हुई शराब
आबकारी टीम ने मोहन नगर, तुमड़िया और मालधन छोड़ में दबिश देकर अवैध कच्ची शराब बेचने वालों को हिरासत में लिया और लगभग 90 लीटर शराब बरामद की। इस दौरान लगभग तीन अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।
आगे की कार्रवाई
आबकारी टीम ने हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है। जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध कच्ची मदिरा निर्माण और बिक्री के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
Advertisements
