हल्द्वानी में बड़ा हादसा: निर्माणाधीन कॉम्पलेक्स ढहा, दो मजदूर गंभीर रूप से घायल

हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदपुर इलाके में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। निर्माणाधीन बहुमंजिला कॉम्पलेक्स अचानक भरभराकर गिर पड़ा, जिसमें काम कर रहे दो मजदूर मलबे के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी सहित पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल बचाव कार्य शुरू किया गया और दोनों मजदूरों को मलबे से बाहर निकालकर 108 एंबुलेंस की सहायता से सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया। चिकित्सकों के अनुसार दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही थी। हादसे के समय साइट पर न तो कोई इंजीनियर मौजूद था और न ही सुपरवाइजर, जिससे निर्माण में लापरवाही की आशंका जताई जा रही है।

एसपी सिटी ने मौके का निरीक्षण कर बताया कि घटना की गहन जांच की जा रही है और निर्माण कार्य में दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जेसीबी की मदद से मलबा हटाने का कार्य जारी है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मलबे के नीचे और कोई दबा न हो।

घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है और स्थानीय निवासियों ने ठेकेदार और निर्माण एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page