सरकार की घोषणा पर ललित जोशी ने जताया प्रसन्नता

देहरादून: प्रदेश सरकार द्वारा देहरादून एवं हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों के तीमारदारों के लिए गेस्ट हाउस बनाने की घोषणा पर ललित जोशी ने स्वागत योग्य कदम बताया है। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव के दौरान भी इसको अपने प्रमुख मुद्दे के रूप में रखा था, जिसको मंजूरी मिलने से हल्द्वानी के साथ-साथ पूरे कुमाऊं के लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी।

*स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल*

ललित जोशी ने स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रशासन अतिक्रमण के नाम पर तोड़फोड़ को ही विकास मान के बैठा है और छोटे छोटे व्यापारियों की कुर्सी और मेज उठाकर के ले जाने में ही वाहवाही लूट रहा है। उन्होंने कहा कि ८ महीनों से सारे शहर की सड़के उधड़ी हुई है जो बरसात से पहले शायद ही बन पाए, ऐसे में पड़ा खतरा है की बरसात के तुरंत बाद लबालब भरी सड़कें कहीं बीमारी का स्रोत न बन जाए।

*नगर निगम को मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान देने की आवश्यकता*

ललित जोशी ने नगर निगम को मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान देने की आवश्यकता बताई है। उन्होंने कहा कि आज हल्की बरसात के बाद नैनीताल रोड पर सड़कों पर पानी ओवरफ्लो होकर बह रहा था, नगर निगम को ध्यान भटकने की बजाय मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान देना चाहिए।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page