हल्द्वानी के विज्डम स्कूल में छात्रसंघ का गठन, जानें कौन बने पदाधिकारी

हल्द्वानी। विज्डम स्कूल में सत्र 2025-26 के लिए छात्रसंघ का गठन किया गया है। विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से विद्यालय में छात्रसंघ का चुनाव सम्पन्न कराया गया। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए लोकतंत्र की महत्ता को समझा गया।

*चुनाव में विजयी घोषित हुए पदाधिकारी*
इस चुनाव में निम्नलिखित पदाधिकारियों को विजयी घोषित किया गया:

– *हेड ब्वॉय*: पूर्वांग शर्मा
– *हेड गर्ल*: प्रिया भट्ट
– *कल्वरल इंचार्ज*: निखिल घुड़दौड़ा
– *डिसीप्लिन कैप्टन*: लक्षित जोशी
– *स्पोर्ट्स कैप्टन*: सुरेन्द्र कुमार
– *प्रीफैक्ट*: अभिजीत सिंह

*विद्यालय प्रबन्ध निदेशक ने दी बधाई*
इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध निदेशक आरएस पोखरिया ने विजयी छात्रसंघ पदाधिकारियों को बैच से अलंकृत किया और विद्यार्थियों को अनुशासित रहते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति सचेत किया।

*चुनाव अधिकारी और प्रभारी का योगदान*
इस अवसर पर चुनाव अधिकारी कमलेश तिवारी और चुनाव प्रभारी अरूण सिंह का मुख्य योगदान रहा। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया को सुचारु रूप से सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

*छात्रसंघ के गठन का उद्देश्य*
छात्रसंघ के गठन का उद्देश्य विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता विकसित करना और उन्हें लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूक करना है। इससे विद्यार्थियों को अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति सचेत रहने में मदद मिलेगी।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page