एवरग्रीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्दूचौड़ में हुआ काव्यांजलि महोत्सव ।

 

हल्द्वानी। 28 जुलाई हरफनमौला साहित्यिक संस्था एवं एवरग्रीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्दूचौड़ के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को काव्यांजलि महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। महोत्सव में पूरे कुमाऊ के करीब 15 स्कूलों के 80 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। इसमें बाल कवियों ने राजनीति, महंगाई, परीक्षा, नारी शक्ति आदि विषयों विषयों पर स्वरचित कविताएं सुनाकर सभी को सराबोर कर दिया। इस अवसर पर चार बाल कवियों को विशेष स्व. मदन सिंह मेहता मेमोरियल सम्मान दिया गया।

काव्यांजलि महोत्सव का शुभारंभ स्कूल के प्रबंधक एलडी पाठक, डायरेक्टर सौरभ पाठक, प्रधानाचार्य मोहन सिंह परवाल, सरस्वती एकेडमी खटीमा के प्रधानाचार्य रामयश ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन करके किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर समित टिक्कू ने कहा कि साहित्य के माध्यम से लोग बेहतर ढंग से अपने विचारों को अभिव्यक्त कर सकते हैं। बच्चे अगर अभी से बेहतर लेखन सीखते हैं तो आगे वह हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते हैं। विशिष्ट अतिथि आनंदा एकेडमी के प्रबंधक भूपेंद्र बिष्ट ने कहा कि कविताएं हमें समाजिक कुरीतियों पर सोचने पर मजबूर करती हैं। कविताओं के माध्यम से ही समाज व देश के प्रति जागरूक बनते हैं। कार्यक्रम में लगातार बेहतर लेखन के लिए ग्रीनवूड्स ग्लोबल स्कूल की कशिश उपाध्याय, चिल्डृंस एकेडमी के करन जोशी, इम्पीरियम सी. से. स्कूल की विशाखा डोलिया व केवी कॉन्वेंट स्कूल की समीक्षा सिंह को स्व. मदन सिंह मेहता मेमोरियल सम्मान से नवाजा गया। इस मौके पर प्रमोद जोशी, लता खोलिया, नीलम, मीनाक्षी, हर्षित जोशी आदि मौजूद रहे।

Advertisements

गिरीश भट्ट

एडिटर - मानस दर्पण