कालाढुंगी स्टेट हाई वे – फिलहाल वैली ब्रिज बनाने की तैयारी, 15 दिन मे शुरू होगी आवाजाही

हल्द्वानी – रामनगर स्टेट हाईवे में चकलुआ के पास सड़क का पूरा हिस्सा टूटकर बह गया है जो कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को कुमाऊं से जोड़ता है मंगलवार रात नैनीताल के पहाड़ी इलाकों में जबरदस्त बारिश रिकॉर्ड की गई, जिससे कालाढूंगी के आस – पास बरसाती नालों में अचानक से पानी बढ़ गया इसी बरसाती नाले की चपेट में आने से सड़क का पूरा हिस्सा बह गया है जिस कारण इस हाइवे में यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी है, लोग खतरे के बीच जान जोखिम में डालकर पैदल सफर करने को मजबूर है, फिलहाल बड़ी गाड़ियों को रुद्रपुर से बाजपुर होते हुए रामनगर भेजा जा रहा है, छोटी गाड़ियों को चकलुवा गांव होते हुए रामनगर भेजा जा रहा है दोनों तरफ पुलिस यातायात सम्भालने में जुट गई है।

फिलहाल पीडब्ल्यूडी की टीम क्षतिग्रस्त जगह पर वैली ब्रिज बनाने का प्लान बना रही है, जिसे लगने में अभी पंद्रह दिन का समय लगेगा हालांकि कुछ दिन में इस स्टेट हाईवे को शुरू करने की बात कही जा रही है। कुछ ग्रामीणों ने ह्यूम पाइप डाल कर यातायात शुरू करने की मांग भी की है। तांकि आवागमन जल्द शुरू हो सके। उसके बाद पुलिया नही बल्कि पुल बनाने की मांग की है तांकि बार बार दिक्कत न हो

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण
Trending