विज्ञापन बंटवारे में भेदभाव पर पत्रकारों का फूटा गुस्सा, देहरादून में धरने की चेतावनी

हल्द्वानी। पर्वतीय पत्रकार महासंघ उत्तराखंड की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सूचना विभाग, देहरादून द्वारा विज्ञापन बंटवारे में की जा रही मनमानी पर तीखी नाराजगी जताई गई।

महासंघ ने आरोप लगाया कि विभाग कुछ चुनिंदा दैनिक और साप्ताहिक अखबारों को ही करोड़ों रुपये के विज्ञापन आवंटित कर रहा है, जबकि लघु एवं मध्यम श्रेणी के समाचार पत्रों को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। महासंघ ने इसे पत्रकारिता के साथ भेदभावपूर्ण रवैया बताते हुए चेतावनी दी कि अगर जल्द सुधार नहीं हुआ तो प्रदेशभर के पत्रकार सूचना महानिदेशालय, देहरादून में धरना-प्रदर्शन करेंगे।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि संगठन को प्रदेशभर में और मजबूत किया जाएगा, नई इकाइयों का गठन किया जाएगा और वर्षों से स्थिर पड़ी विज्ञापन दरों में वृद्धि की मांग को लेकर राज्य सरकार को ज्ञापन भेजा जाएगा।

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष मदन मोहन पाठक, गुरमीत सिंह, नगर अध्यक्ष आनंद बत्रा, महामंत्री दीपक मनराल, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र मौर्य, रमेश पंत, कैलाश सुयाल समेत बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page