जनता मिलन कार्यक्रम: आयुक्त ने सुनी लोगों की समस्याएं

हल्द्वानी: शनिवार को जनता मिलन कार्यक्रम में आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने लोगों की समस्याएं सुनीं और उनका समाधान किया। इस दौरान बड़ी संख्या में शिकायतकर्ता कैम्प कार्यालय में पहुंचे थे।

आयुक्त ने एक महिला से 10 लाख की धोखाधड़ी के मामले में गंभीरता से संज्ञान लिया और प्रारंभिक जांच के निर्देश दिए। आरोप है कि एक संगठित गिरोह ने महिला को ठगा है, जिसमें एक चार्टर्ड अकाउंटेंट, बैंक मैनेजर और वित्तीय कंपनी के प्रमुख शामिल हैं।

आयुक्त ने इस प्रकरण में सभी संबंधित पक्षों को पूछताछ के लिए बुलाया है और जांच में दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध कठोर विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

इसके अलावा आयुक्त ने चंदन डायग्नोसिस भवन में लिफ्ट में फंसे पत्रकारों की घटना का संज्ञान लिया और शहर के सभी लिफ्टयुक्त भवनों में तकनीकी रखरखाव की जांच के निर्देश दिए हैं।

आयुक्त ने जिलाधिकारी नैनीताल व उधमसिंह नगर को लिफ्ट ऑपरेटर की अनिवार्य तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने शहर में मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाने और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page