शैमफोर्ड सीनियर सेकन्डरी स्कूल में इंटर-स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन

हल्द्वानी। शैमफोर्ड सीनियर सेकन्डरी स्कूल के इनडोर बैडमिंटन कोर्ट में 17 और 18 दिसंबर 2024 को पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के तत्वावधान में बालकों के लिए इंटर-स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में शहर के 26 प्रमुख विद्यालयों के खिलाड़ी अपनी बैडमिंटन कौशल प्रदर्शित करेंगे। प्रतियोगिता का आयोजन सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग में किया जाएगा, जिसमें सिंगल्स और डबल्स के मुकाबले भी शामिल रहेंगे। इस पहल का मुख्य उद्देश्य बैडमिंटन खेल को बढ़ावा देना है, साथ ही बच्चों में टीम भावना, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और खेल भावना का संवर्धन करना है। उद्घाटन समारोह में क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, शैमफोर्ड सीनियर सेकन्डरी स्कूल के प्रबंधक, पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य और विभिन्न विद्यालयों के प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति संभव है। इस प्रतियोगिता को लेकर सभी खिलाड़ी और उनके कोच कड़ी मेहनत कर रहे हैं, जबकि पब्लिक स्कूल एसोसिएशन ने आयोजन की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं।

विद्यालय के प्रबंधक श्री दयासागर बिष्ट (एडवोकेट) ने सभी खिलाड़ियों, स्कूलों और उनके प्रशिक्षकों को इस महत्वाकांक्षी आयोजन के लिए शुभकामनाएँ दी हैं। चैंपियनशिप के परिणामों की घोषणा और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 18 दिसंबर को संपन्न होगा।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page