प्रेरणादायक खबर : हल्दुचौड़ निवसी गरिमा की PCS में 16 वीं रेंक, बनी असिस्टेंट कमिश्नर

उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा में 16वीं रेंक हासिल कर सहायक आयुक्त राज्य कर (वित्त विभाग) बनी हल्दुचौड जग्गी निवासी गरिमा उपाध्याय ने पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है, गरिमा ने इस परीक्षा के लिए रात दिन मेहनत की और इसके लिए उन्होंने बैंक मैनेजर की नौकरी तक छोड़ दी, बचपन से ही पढ़ने में मेधावी रही गरिमा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई बिड़ला स्कूल हल्द्वानी से की, 12वीं के बाद उन्होंने पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय से MTech किया फिर 2015, 2016, और 2017 में UPSC का एग्जाम दिया, जिसमें उन्हें सफलता नहीं मिल पाई, लेकिन गरिमा ने हार नही मानी और वो लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभाग करती रही, 2017 में उन्होंने बैंक पीओ की परीक्षा पास की और उनकी पोस्टिंग बैंक ऑफ बड़ौदा में असिस्टेंट मैनेजर के तौर पर हुई, यहां पर 5 साल नौकरी करने के बाद फिर उन्होंने पीसीएस की तैयारी शुरू की जिसके लिए उन्होंने बैंक की नौकरी छोड़ दी, 2021 में यूके पीसीएस परीक्षा में प्रतिभाग किया, जिसका परिणाम अब सबके सामने है

गरिमा के पिता हँसा दत्त उपाध्याय सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं से मैनेजर पद से रिटायर्ड हुए हैं, जबकि उनकी माँ कविता उपाध्याय ग्रहणी हैं, उनका एक छोटा भाई भी है जो इंजीनियर है, गरिमा वर्तमान में अपने पति सुमित और एक बेटे के साथ पन्तनगर में रहती है उनके पति पन्तनगर एयरपोर्ट में इलेक्टिकल इंचार्ज के पद पर तैनात हैं। गरिमा उपाध्याय ने इस परीक्षा में पूरे प्रदेश में 16वीं रैंक हासिल की है उनकी इस सफलता से उनके परिजनों में खुशी का माहौल है, क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए लोग उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page