आडर्न पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

आडर्न पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर सेवा में अपना पराक्रम दिखा चुके योद्धाओ, वीर नारियों और सामाजिक क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ रहे लोक सेवकों को सम्मानित किया गया।
माननीय मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथिजन मंच पर उपस्थित हुये और मुख्य अतिथि श्रीमान भगत सिंह टोलिया जी (रिटायर्ड डी. आई. जी.) ‘विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त’ के करकमलों से ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों, विद्यालय के स्टाफ एवं बच्चों ने राष्ट्र ध्वज को सलामी दी।


इस अवसर पर श्री टोलिया जी के अलावा गोविंद सिंह कन्याल जी (रिटायर्ड कर्नल), श्री दिनेश चंद्र पांडे जी (रिटायर्ड डायरेक्टर रेलवे), श्री रवि कन्याल जी (रिटायर्ड आर्मी), श्री लोकेश विष्ट जी (रिटायर्ड कर्नल), श्री सोबन सिंह जी (रिटायर्ड कैप्टन), श्री दलीप सिंह खर्कवाल जी (रिटायर्ड कैप्टन), शौर्य चक्र विजेता स्वर्गीय श्री चन्द्र सिंह कार्की जी की पत्नी वीर नारी श्रीमती चन्द्रकला कार्की एवं श्रीमती विमला देवी, श्रीमती दीपा परिहार, समाजसेवी श्री ललित सिंह चुफाल एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मंच पर उपस्थित रहे।
विद्यालय के ट्रस्टी श्री भुवन चन्द्र उपाध्याय जी द्वारा मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों को शाल भेंट करके सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता दिवस के इस महान पर्व पर विद्यालय के सभी अध्ययनरत छात्र -छात्राओ ने कुमाऊनी, गढ़वाली, राजस्थानी, लोकगीतों, नृत्य, नाटक, जूडो-कराटे, जिमिनास्टिक, योग व आसन आदि कार्यक्रमों में शत प्रतिशत प्रतिभाग किया तथा नव रस प्रस्तुति देकर पूरे दिन मंच में समा बांधे रखा।

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण
Trending