त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 मतगणना के दृष्टिगत दिनांक 31.07.2025 को हल्द्वानी शहर का यातायात/डायवर्जन प्लान

नोट-यह यातायात प्लान दिनांक 31.07.2025 को प्रातः 07:00 बजे से मतगणना समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।

पंचायत निर्वाचन 2025 मतगणना के दृष्टिगत दिनांक 31.07.2025 की प्रातः 07:00 बजे से मतगणना समाप्ति तक टीपी नगर तिराहा से एफटीआई तिराहा की ओर, गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से एफटीआई तिराहा की ओर, मुखानी / जेल रोड/धानमिल तिराहा से आईटीआई तिराहा की ओर व शहर क्षेत्र से रामपुर रोड की ओर समस्त भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

◼️ रामपुर रोड से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन टीपी नगर तिराहा/ एफटीआई तिराहा से बरेली रोड होते हुए और आईटीआई तिराहा से कालाढूंगी रोड होकर अपने गन्तब्य को जायेंगे।

◼️सिंधी चौराहा से रामपुर रोड को जाने वाले समस्त वाहन गांधी इंटर कॉलेज/होण्डा शोरूम तिराहा से अपने गंतव्य को जाएंगे।

◼️ गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से एफटीआई तिराहा की ओर बस एवं माल वाहक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

◼️कालाढूंगी रोड से रामपुर रोड की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन मुखानी चौराहा/जेल रोड तिराहा से कैंसर अस्पताल तिराहा होते हुए आईटीआई तिराहा से एफटीआई तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

*जीरो जोन*

◼️सरगम टैम्पो स्टैण्ड से आईटीआई तिराहा के मध्य समस्त वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

पार्किंग व्यवस्था

◼️ मतगणना ड्यूटी में नियुक्त समस्त अधिकारीयों / कर्मचारियो, मीडिया बंधुओं के वाहनों की पार्किंग H N इण्टर कॉलेज मैदान में रहेगी।

◼️ समस्त उम्मीदवारों एवं उनके कार्यकर्ताओं व समर्थकों के वाहनों की पार्किंग मेडीकल कॉलेज गेट से FTI तिराहा के मध्य रोड के बाईं ओर रहेगी।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण