उत्तराखंड में मां ने अपनी बेटी और प्रेमी को सरेआम जमकर पीटा, वीडियो वायरल

रुड़की। उत्तराखंड से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मां ने अपनी बेटी को उसके प्रेमी के साथ पकड़ लिया और फिर क्या मां ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी को सरेआम जमकर पीटना शुरू कर दिया। यह घटना रुड़की की पुरानी कचहरी के बाहर बुधवार को हुई, जब एक महिला ने बीच सड़क पर अपनी ही बेटी और उसके प्रेमी की चप्पलों से धुनाई कर दी।

*अचानक हुआ घटनाक्रम*
अचानक हुए इस घटनाक्रम से वहां मौजूद लोग हैरान रह गए और देखते ही देखते भारी भीड़ जमा हो गई। महिला का गुस्सा इतना बढ़ा हुआ था कि उसने अपनी बेटी और उसके प्रेमी को जमकर पीटा।

*पुलिस ने संभाला मोर्चा*
हंगामे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस तीनों को अपने साथ कोतवाली ले गई, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक तीनों कोतवाली में मौजूद थे और पुलिस पूरे घटनाक्रम की तफ्तीश कर रही है।

*वीडियो वायरल*
घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें महिला अपनी बेटी और उसके प्रेमी को चप्पलों से पीटती हुई दिखाई दे रही है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है और जल्द ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

*क्या है मामला?*
मिली जानकारी के अनुसार, युवती मूल रूप से रुड़की की रहने वाली है और उसकी शादी देवबंद निवासी युवक से हुई थी, जो इन दिनों विदेश में नौकरी कर रहा है। पति के विदेश जाने के बाद युवती का एक अन्य युवक से प्रेम संबंध हो गया और बुधवार को दोनों प्रेमी जोड़े किसी काम से रुड़की की पुरानी कचहरी पहुंचे थे, जहां पहले से ही युवती की मां ने दोनों को देख लिया और गुस्से में तमतमाई मां ने किया सरेआम हमला।

Advertisements

गिरीश भट्ट

एडिटर - मानस दर्पण