खेल महाकुम्भ : कबड्डी प्रतियोगिता में अण्डर-17 बालिका वर्ग में विकासखंड धारी टीम, प्रथम

हल्द्वानी 19 नवम्बर 2024, एफटीआई हल्द्वानी में जिला स्तरीय खेल महाकुम्भ 2024 के नौवें दिन पर जानकारी देते हुए जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतिक जोशी ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता में अण्डर-17 बालिका वर्ग में विकासखंड धारी टीम, प्रथम तथा विकासखण्ड रामगढ की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार गोला फेंक प्रतियोगिता में अण्डर-14 बालक वर्ग में विकासखण्ड धारी के जितेन्द्र अधिकारी प्रथम, विकासखण्ड धारी के चमन कुमार द्वितीय तथा विकासखण्ड रामनगर ऋषभ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार 4×400दौड प्रतियोगिता में अण्डर-20 बालक वर्ग में विकासखण्ड हल्द्वानी के राहुल, अजय नागर, मनीष तथा राहुल सिंह ने प्रथम, विकासखण्ड कोटाबाग के रोहित पाल, भुवन भट्ट, आकाश तथा शुुभम ने द्वितीय तथा विकासखण्ड रामनगर के विक्रम सिंह, रषि सिंह तथा विनीत मेहरा तृतीय स्थान पर रहे।
इसी प्रकार कबड्डी प्रतियोगिता में अण्डर-23 बालिका वर्ग में डीसीबी नैनीताल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार वॉलीबॉल प्रतियोगिता में अण्डर-23 बालक वर्ग में विकासखंड हल्द्वानी ने प्रथम तथा विकासखंड रामनगर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण
[t4b-ticker]