मुकेश बोरा प्रकरण : पुलिस की शुरुआती जांच में महिला के आरोप पाए गए सही, सोमवार को कोर्ट के मजिस्ट्रेट के सामने 164 के बयान किए दर्ज
हल्द्वानी। लालकुआं नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष तथा भाजपा नेता मुकेश बोरा की मुश्किलों का दायरा बढ़ता जा रहा है। मुकेश बोरा पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली विधवा महिला ने मजिस्ट्रेट के सामने वही बयान दोहराया है जो उसने तहरीर में बोला था। महिला के बयानों के आधार पर मुकेश बोरा पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। सूत्रों के अनुसार पुलिस की शुरूआती जांच में महिला के आरोप सही पाए गए हैं। उधर कोर्ट में सोमवार को मजिस्ट्रेट के सामने 164 के बयान भी दर्ज किए गए हैं। बता दें कि दो दिन पहले महिला ने भाजपा नेता मुकेश बोरा पर दुष्कर्म के आरोप लगाए थे। जिस पर अध्यक्ष बोरा को आनन फानन में डेरी फेडरेशन के प्रशासक पद से हटा दिया गया है। मामला काफी तूल पकड़ता जा रहा है।
सोमवार को हल्द्वानी कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने महिला के 164 के बयान दर्ज हुए। सूत्र बताते हैं कि महिला ने वहीं बातें दोहराई हैं जो उसने अपनी तहरीर में कहा है। बयान दर्ज होने के बाद पुलिस महिला को लेकर होटल में भी गई। सूत्रों की मानें तो यहां रजिस्टर में इंट्री मिली है। इसमें महिला और मुकेश बोरा के होटल में आने की बात सही पाई गई है। ऐसे में मुकेश बोरा पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। सूत्र बताते हैं कि मुकेश बोरा अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट जा सकता है। यहां से वह स्टे आर्डर ले सकता है।
वहीं पुलिस अभी तक मुकेश बोरा और उसके चालक को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इधर लालकुआं सीओ संगीता ने बताया कि महिला के 164 में बयां कर दिए गए हैं। महिला को लेकर उन होटलों में गए थे जहां उसने बताया था। इनके रजिस्टर जांच के लिए लिए गए हैं। जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।