चमोली में विधवा महिला की हैवानियत: बदनामी के डर से जिंदा बच्ची को गोबर में दफनाया, पुलिस ने की गिरफ्तार

उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदानगर थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। एक विधवा महिला ने अपने पति की मौत के बाद अवैध संबंधों से गर्भवती होने के बाद एक बच्ची को जन्म दिया। बदनामी के डर से महिला ने नवजात बच्ची को जिंदा ही गोबर के ढेर में दफना दिया।

ग्रामीणों के शक और पुलिस की पूछताछ में महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने महिला की निशानदेही पर नवजात बच्ची का शव गोबर के ढेर से बरामद कर लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर भेज दिया।

महिला के तीन अन्य बच्चे भी हैं और वह नंदानगर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहती है। पुलिस अब नवजात बच्ची के पिता की तलाश में जुट गई है, लेकिन महिला इस बारे में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page