बेतालघाट में भाजपा नेता हेम आर्य का जनसंपर्क, ग्रामीणों को गिनाईं सरकार की योजनाएं

नैनीताल। भाजपा के वरिष्ठ नेता हेम आर्य ने सोमवार को बेतालघाट क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने जंतवाल गांव, धारी, खैरनी और थापली में लोगों से संवाद कर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
जनसंपर्क के दौरान हेम आर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार ग्रामीण विकास को प्राथमिकता दे रही है। सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल और स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।


थापली गांव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का हेम आर्य ने शुभारंभ किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल भावना के साथ खेलने का संदेश दिया। इस मौके पर युवाओं ने क्षेत्र में खेल मैदान की कमी का मुद्दा उठाया। इस पर हेम आर्य ने आश्वासन दिया कि थापली क्षेत्र में खेल मैदान की व्यवस्था के लिए वह शीघ्र ही मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे।
जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने जंगली जानवरों के बढ़ते आतंक की समस्या भी उनके समक्ष रखी। ग्रामीणों ने बताया कि जंगली जानवर फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस पर हेम आर्य ने भरोसा दिलाया कि वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और नैनीताल जिले के डीएफओ से बातचीत कर इस समस्या के समाधान के लिए ठोस कदम उठाएंगे।
इस अवसर पर बहादुर सिंह जलाल, ठाकुर सिंह, जीवन सिंह, हिमांशु फुलारा, श्याम सिंह मेहरा, राजेंद्र सिंह सहित कई ग्रामीण व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page