ज़रूरी खबर : राजधानी देहरादून को जोड़ने वाला हल्द्वानी-रामनगर स्टेट हाईवे को रविवार को सभी वाहनों के लिए खोल दिया गया

नैनीताल जिले में बीते तीन सप्ताह से बंद पड़े राजधानी देहरादून को जोड़ने वाला हल्द्वानी-रामनगर स्टेट हाईवे को रविवार को सभी वाहनों के लिए खोल दिया गया है. जिसके बाद यात्रियों ने राहस की सांस ली है. बता दें बरसात के सीजन में भारी बारिश के कारण चकलुवा के पास स्टेट हाईवे में सड़क और पुल बह गया था. हाईवे खुलने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली है. बता दें हाईवे बीते तीन सप्ताह से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद था. तीन बार पुल को रिपेयर करवाया गया था. बावजूद इसके मूसलाधार बारिश के कारण बार-बार हाईवे बहने से खतरा बना हुआ था. जिसके बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने नाले में वेली ब्रिज बनाकर बनाया।


स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी पुल टूटने की वजह से यातायात करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. कुमाऊं कमिश्नर ने 15 दिन के भीतर पुल तैयार करने के लिए निर्देशित किया था. जिसके बाद पीडब्लूडी विभाग के अधिसाशी अभियंता अशोक कुमार के नेतृत्व में दिन-रात काम कर वेली ब्रिज बनाया. जिसका सफल ट्रायल करने के बाद आज से पुल पर सभी वाहनों के लिए यातायात सुचारु कर दिया है


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page