मोटाहल्दू जंगल में 81 पेड़ों की अवैध कटाई: फॉरेस्ट गार्ड निलंबित, रेंजर मुख्यालय अटैच

हल्द्वानी । तराई केंद्रीय वन प्रभाग के हल्द्वानी रेंज अंतर्गत मोटाहल्दू के जंगल में 81 पेड़ों की अवैध कटाई के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। विभागीय जांच में लापरवाही उजागर होने पर डीएफओ यूसी तिवारी ने फॉरेस्ट गार्ड उमेश को निलंबित कर दिया है, वहीं रेंजर आनंद कुमार को मुख्यालय अटैच कर दिया गया है।
मोटाहल्दू क्षेत्र से लगातार पेड़ कटाई की शिकायतें मिल रही थीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएफओ ने इस पर गोपनीय जांच के आदेश दिए। एसडीओ द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट में 81 पेड़ों की कटाई की पुष्टि हुई, जिनमें से कुछ की लकड़ी गायब पाई गई जबकि कई पेड़ वहीं गिरे मिले।
जांच में यह भी सामने आया कि रेंजर आनंद कुमार को घटना की जानकारी होने के बावजूद उन्होंने इसे विभाग से छिपाया। इस लापरवाही के चलते उन्हें मुख्यालय अटैच किया गया है। वहीं फॉरेस्ट गार्ड उमेश को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
डीएफओ यूसी तिवारी ने बताया कि एसडीओ को दोबारा जांच का जिम्मा सौंपा गया है, जिसमें जंगल को हुए नुकसान का विस्तृत आकलन किया जाएगा। वन विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे और भी सख्त कदम उठाने के संकेत दिए हैं।

