नैनीताल में भारी बारिश का अलर्ट: 3 सितंबर को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद

नैनीताल, 2 सितंबर 2025 — भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 2 सितंबर को जारी पूर्वानुमान के अनुसार, नैनीताल जिले में आगामी 3 सितंबर 2025 (सोमवार) को भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। इसी चेतावनी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी कर एहतियाती कदम उठाए गए हैं।
मौसम विभाग ने गर्जना, आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र वर्षा के साथ संभावित भूस्खलन और जलभराव जैसी परिस्थितियों की आशंका जताई है। वर्तमान में जिले के कई पर्वतीय और मैदानी इलाकों में तेज बारिश हो रही है, जिससे नदियों, नालों और गधेरों में जल प्रवाह तेज हो गया है।
छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए प्रशासन ने जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय व निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।
हालांकि, यह आदेश उन आवासीय शैक्षणिक संस्थानों पर लागू नहीं होगा, जहाँ छात्रों के लिए आवास और अध्ययन की व्यवस्था एक ही परिसर में उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त, विद्यालयों में शिक्षकों व कार्यालय स्टाफ को केवल आवश्यकता पड़ने पर ही बुलाया जा सकेगा।
जिला प्रशासन ने मुख्य शिक्षाधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

