स्वास्थ्य : सेक्स एडिक्शन के बारे में जानकारी

यौन क्रियाएं मनुष्य की जरूरत होती है लेकिन जब यह मानसिक तौर पर बुरी तरह हावी होने लगे और दिमाग में इसके अलावा कुछ और न चले तो इस लत की श्रेणी में रखा जाता है. हालांकि यह भी याद रखना चाहिए की सेक्स लाइफ से  जुड़े सामान्य पहलुओं को इससे जोड़कर नहीं देखना चाहिए.

सेक्स एडिक्शन का मतलब है कि किसी व्यक्ति के दिमाग में हर समय सेक्सुअल फैंटेसी या इससे जुड़ी बातें या विचार ऐसा व्यक्ति इन चीजों को कंट्रोल नहीं कर पता है बार-बार शारीरिक सुख पाने की इच्छा जागती है यह स्थिति मानसिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती है.

बॉलीवुड में कई एक्टर्स ऐसे हैं जिन्होंने अपनी  लत या एडिक्शन के बारे में बात रखी है. पूजा भट्ट से लेकर के महेश भट्ट और जावेद अख्तर तक कई लोग अपनी शराब की लत के बारे में बात कर चुके हैं. वहीं अब संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरोमंड में नजर आए एक्टर ने अपनी सेक्स एडिक्शन की बात की है. हीरोमंड मैं पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आए एक्टर जेसन शाह ने बताया कि कैसे 3 साल पहले तक वह इस लत के शिकार थे. जेसन ने एक ययूट्यूब इंटरव्यू में बताया कि मुझे औरतों का एडिक्शन हो गया था मैं सेक्स एडिक्शन से जूझ रहा था. हमेशा कहा गया कि जो सही लगे वही करो लेकिन यही गलत साबित हुआ लेकिन फिर मुझे भगवान ने बचाया जैसन ने यह भी बताया कि वह कैसे 2021 तक इस लत के शिकार रहे थे.


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page