डेंगू व मलेरिया के खात्मे को जुटी है स्वास्थ्य विभाग की टीम

देहरादून। स्वास्थ्य विभाग की टीम इन दिनों काफी सक्रिय है। मलेरिया की रोकथाम व डेंगू से बचाव हेतु घर-घर जाकर जनसम्पर्क व जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी सुभाष चन्द्र जोशी ने बताया कि लोगों को डेंगू- मलेरिया व चिकनगुनिया आदि के लक्षणों व घरेलू उपचार के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।

उन्होने बताया कि वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम की टीम ने आज नेशविला रोड क्षेत्र के पथरिया पीर एवं बद्रीनाथ कॉलोनी का निरीक्षण किया। जहां एक डेंगू रोगी पाया गया। जो वर्तमान में जिला चिकित्सालय देहरादून में भर्ती है और उसकी स्थिति सामान्य है। उन्होने बताया कि डेंगू रोगी के मकान के चारों तरफ टीम के द्वारा लगभग सौ घरों मे डेंगू लार्वा सर्वे, सोर्स रिडक्शन किया गया। कुछ घरों के अंदर फ्रिज, कूलर आदि में मच्छर का लारवा पाया गया जिसे टीम द्वारा नष्ट कर दिया गया। टीम के द्वारा लोगों को डेंगू से बचाव हेतु पंपलेट भी वितरित किए गए। नगर निगम को उक्त क्षेत्र में कीटनाशक का छिड़काव एवं फागिंग करने के निर्देश दिए गए । टीम में जिला सर्विलांस अधिकारी, एपिडेमियोलाजिस्ट, लैब टेक्नीशियन, आशा वर्कर एवं वालंटियर मौजूद रहे।

Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण
[t4b-ticker]