हरिद्वार प्रकरण पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और मौजूदा विधायक उमेश कुमार को हिरासत में लिया

पुलिस ने रविवार को हुई गोलीबारी और सरेआम पिस्तौल घुमाने के मामले में खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और मौजूदा विधायक उमेश कुमार को हिरासत में लिया था. पुलिस ने बाद में पूर्व विधायक चैंपियन को इस मामले में गिरफ्तार भी कर लिया. जबकि मौजूदा विधायक से पूछताछ के लिए उन्हें पूरी रात थाने में रखा गया. अब उन्हें भी इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि चैंपियन को हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली में रखा गया है. आज चैंपियन का मेडिकल कराने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.रानीपुर कोतवाली में एक्ट्रा पुलिस फोर्स की तैनाती भी की गई है. चैंपियन को आज रुड़की कोर्ट में पेश किया जा सकता है.

Latest and Breaking News on NDTV

अपनी गिरफ्तारी को लेकर चैंपियन ने कहा है कि उनके साथ अन्याय हो रहा है. उमेश सिंह के लोगों ने पहले हमारे साथ मारपीट की थी. लेकिन उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं गई है. शनिवार को उन्होंने हमपर गोली चलाई थी. हमने उसके बाद ही अपने बचाव में गोली चलाई है. वहीं, मौजूदा विधायक उमेश ने कहा कि चैंपियन अपने समर्थकों के साथ मेरे दफ्तर पर आए थे और 50 से ज्यादा राउंड की फायरिंग की है. आज तक किसी मौजूदा विधायक के घर पर ऐसा नहीं हुआ है. मुझे लगता है कि इस घटना को लेकर मौजूदा सरकार कड़ी कार्रवाई होगी. मुझे उम्मीद है कि इस मामले में जो दोषी है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मैंने इस घटना को लेकर सीएम साहब से भी बात की है. उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

 


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page