हल्द्वानी पंचायत चुनाव: रामड़ी आनसिंह सीट से डॉक्टर छवि कांडपाल बोरा की बड़ी जीत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया को हराया

हल्द्वानी, 31 जुलाई। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हल्द्वानी की सबसे हॉट मानी जा रही जिला पंचायत सीट 21-रामड़ी आनसिंह (पनियाली) से आखिरकार मुकाबला समाप्त हो गया है। इस सीट पर शुरुआत से ही रोचक और कांटे की टक्कर देखने को मिल रही थी। जनता की नज़रों में भी यह सीट काफी अहम मानी जा रही थी, क्योंकि यहां से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया मैदान में थीं, जिनका राजनीतिक अनुभव और पकड़ काफी मजबूत मानी जाती रही है।

लेकिन चुनाव परिणामों ने सबको चौंका दिया। डॉ. छवि कांडपाल बोरा ने दमदार प्रदर्शन करते हुए बेला तोलिया को 2411 वोटों से पराजित कर दिया। छवि की यह जीत न केवल उनके समर्थकों के लिए उत्साहजनक रही, बल्कि इसे क्षेत्र में बदलाव की बयार के रूप में भी देखा जा रहा है।

डॉ. छवि कांडपाल की जीत के बाद क्षेत्र में जश्न का माहौल है। समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ खुशी मनाई और जगह-जगह मिठाई बांटी गई। उनके समर्थन में आए ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें एक शिक्षित, युवा और जनता से जुड़ी हुई प्रतिनिधि की जरूरत थी, और छवि उन उम्मीदों पर खरी उतरी हैं।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page