वीकेंड के दौरान हल्द्वानी-काठगोदाम का यातायात/डायवर्जन प्लान

हल्द्वानी  नोट: यह प्लान दिनांक 24.05.2025 व 25.05.2025 को वाहनों का दबाव अधिक होने पर समय प्रातः 09:00 बजे से रात्रि 22:00 बजे तक प्रभावी रहेगा।

*यातायात व्यवस्था:*

– बरेली रोड हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले वाहन तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार रोड होते हुए नारीमन तिराहा काठगोदाम से अपने गंतव्य को जाएंगे।
– रूद्रपुर की ओर से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले वाहन पंतनगर तिराहा से एनएच109 (नया हाईवे) होते हुए लालकुँआ से तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार रोड होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गंतव्य को जाएंगे।
– रामनगर, बाजपुर से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले वाहन कालाढुंगी से मंगोली होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
– भारी वाहनों का आवागमन प्रातः 09:00 बजे से रात्रि 22:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।

*पार्किंग व्यवस्था:*

– पर्वतीय क्षेत्र से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले भारी वाहनों को जनपद सीमा पर रोका जाएगा।
– भवाली व भीमताल बाजार से हल्द्वानी को आने वाले भारी वाहनों को 01 बैंड से पीछे रोड के बांई ओर व एचएमटी तिराहा से अन्दर पार्क किया जाएगा।

*नैनीताल, भवाली, भीमताल एवं कैंचीधाम के लिए ट्रैफिक प्लान:*

– नगर नैनीताल के अन्दर पार्किंग स्थल भर जाने पर कालाढूंगी की ओर से आने वाले समस्त पर्यटक वाहनों को शहर के बाहर अस्थायी पार्किंग रूसी-1 व नारायण नगर कालाढुंगी रोड़ में रोक कर पार्क कराया जाएगा।
– हल्द्वानी की ओर से आने वाले समस्त पर्यटक वाहनों को अस्थायी पार्किंग रूसी-2 हल्द्वानी रोड़ में पार्क कराया जाएगा।

*शटल सेवा:*

– रूसी-1 व नारायण नगर कालाढुंगी रोड़ से नैनीताल के लिए शटल सेवा संचालित की जाएगी।
– विकास भवन भीमताल से कैंचीधाम, भवाली के लिए शटल सेवा संचालित की जाएगी।

*सामान्य जनमानस से अनुरोध:*

– शहर हल्द्वानी के रूट प्लान का अनुसरण करें।
– निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही अपने वाहन पार्क करें।
– शटल सेवा का उपयोग करें।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण