हल्द्वानी ई-रिक्शा चालक ने बीएससी की छात्रा को कॉलेज छोड़ने के बजाय गलत नीयत से शहर की गली-गली में घुमाया

NSUI से जुड़े छात्र नेता ने ई-रिक्शा का पीछा कर युवती को चंगुल से छुड़ाया

हल्द्वानी ई-रिक्शा चालक ने बीएससी की छात्रा को कॉलेज छोड़ने के बजाय गलत नीयत से शहर की गली-गली में घुमाया छात्र द्वारा खुद को मुसीबत में फसता देख उसने NSUI से जुड़े छात्र नेता को फोन कर लोकेशन भेजी, छात्रों ने ई रिक्शा चालक के चंगुल से छात्रा को मुक्त कराया इसके बाद ई रिक्शा चालक को पुलिस के हवाले कर दिया मूल रूप से बागेश्वर निवासी एक युवती  हल्द्वानी में अपनी चाची के साथ रहती है पिता की कुछ साल पहले मृत्यु हो चुकी है छात्र ने इसी सत्र में एमबीपीजी कॉलेज में बीएससी प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लिया है गुरुवार को वह घर से सिंधी चौक पर पहुंची यहां से कॉलेज जाने के लिए एक ई रिक्शा पर सवार हुई ई-रिक्शा चालक ने कॉलेज जाने के बजाय गली-गली घूमते हुए वह उसको मखानी की ओर ले गया जिससे छात्रा घबरा गई उसने चालक से कॉलेज छोड़ने की बात कही तो उसने मुंह बंद रखने की बात कह कर धमका दिया घबराई छात्र ने इसकी सूचना फोन पर NSUI से जुड़े छात्र नेता रक्षित बिष्ट को दी और लोकेशन भी भेजी रक्षित ने बताया कि उन्होंने ई-रिक्शा का पीछा किया जिससे बाद में क्वींस पब्लिक के पास पकड़ लिया. सूचना पर छात्रा की चाची भी मौके पर पहुंची और अपना आक्रोश जताया चौकी इंचार्ज देवेंद्र राणा ने बताया कि छात्रा के सौजन्य कार्रवाई करने से मना कर दिया ऐसे में आरोपित को हिरासत में लेने के बाद छोड़ दिया गया है.

चौकी इंचार्ज के अनुसार ई रिक्शा चालक मूल रूप से बागेश्वर का रहने वाला है जो इन दोनों देवलचौड़ में रहता है ई-रिक्शा के कागजात नहीं होने पर उसे चीज कर दिया गया है ई रिक्शा युवक की पत्नी के नाम पर दर्ज है


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page