खेल महाकुम्भ : ऊंची कूद प्रतियोगिता में अण्डर-17 बालिका वर्ग में विकासखंड रामगढ़ की गुंजन मेहरा प्रथम
हल्द्वानी 17 नवम्बर 2024, मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में जिला स्तरीय खेल महाकुम्भ 2024 के सातवे दिन पर जानकारी देते हुए जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतिक जोशी ने बताया कि ऊंची कूद प्रतियोगिता में अण्डर-17 बालिका वर्ग में विकासखंड रामगढ़ की गुंजन मेहरा प्रथम तथा विकासखंड धारी की प्रियंका मलकानी द्वितीय तथा विकासखंड भीमताल की चित्रा बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार ऊंची कूद प्रतियोगिता में अण्डर-20 बालिका वर्ग में विकासखंड हल्द्वानी की नेहा बिष्ट प्रथम तथा विकासखंड धारी की अंजलि बिष्ट द्वितीय तथा विकासखंड धारी की तनुजा बोहरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अण्डर-17 बालिका वर्ग में विकासखंड रामगढ़ की यशोदा प्रथम तथा विकासखंड हल्द्वानी की संजना बिष्ट द्वितीय, विकासखंड रामनगर की अवनी भट्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार गोला फेक प्रतियोगिता मेंअण्डर-17 बालिका वर्ग में विकासखंड हल्द्वानी की रिया प्रथम तथा विकासखंड भीमताल की पीहू आर्या द्वितीय, विकासखंड रामनगर की खुशी सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार लंबी कूद प्रतियोगिता में अण्डर-14 बालिका वर्ग में विकासखंड कोटाबाग की कोमल प्रथम तथा विकासखंड रामगढ़ की जया आर्या तथा विकासखंड भीमताल की गरिमा बोरा तृतीय ने स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अण्डर-14 बालिका वर्ग में विकासखंड भीमताल की दिव्या मेहरा प्रथम तथा विकासखंड हल्द्वानी की प्रियंका नेगी तथा विकासखंड रामगढ़ की निहारिका नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 3000 मी दौड़ प्रतियोगिता में अण्डर-17 बालिका वर्ग में विकासखंड कोटाबाग की मनीषा प्रथम तथा विकासखंड रामगढ़ की हिमानी पांडे द्वितीय तथा विकासखंड ओखलकांडा की चंद्रा बोरा तृतीय स्थान पर रही। 400 मी दौड़ प्रतियोगिता में अण्डर-20 बालिका वर्ग में विकासखंड रामनगर की कोमल प्रथम तथा विकासखंड हल्द्वानी की मनीषा बिष्ट द्वितीय तथा विकासखंड बेतालघाट की नेहा तृतीय,3000 मी दौड़ प्रतियोगिता में अण्डर-20 बालिका वर्ग में विकासखंड रामगढ़ की भावना नेगी प्रथम तथा विकासखंड भीमताल की मीनाक्षी द्वितीय तथा विकासखंड ओखलकांडा की कविता तृतीय,200 मी दौड़ प्रतियोगिता में अण्डर-20 बालिका वर्ग में विकासखंड रामनगर की कोमल प्रथम तथा विकासखंड रामगढ़ की पूजा द्वितीय तथा विकासखंड कोटाबाग की साक्षी रावत तृतीय,60 मी दौड़ प्रतियोगिता में अण्डर-14 बालिका वर्ग में विकासखंड हल्द्वानी की प्रियंका नेगी प्रथम तथा विकासखंड रामनगर की लक्ष्मी सैनी द्वितीय तथा विकासखंड कोटाबाग की नमिता तृतीय,100 मी दौड़ प्रतियोगिता में अण्डर- 17 बालिका वर्ग में विकासखंड हल्द्वानी की हर्षिता प्रथम तथा विकासखंड कोटाबाग की आरुषि द्वितीय तथा विकासखंड बेतालघाट की कनिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार ऊंची कूद प्रतियोगिता अण्डर-20 बालिका वर्ग में विकासखंड हल्द्वानी की सीता मौर्य प्रथम तथा विकासखंड कोटाबाग की साक्षी रावत द्वितीय तथा विकासखंड रामगढ़ की पूजा बजवाल तृतीय, ऊंची कूद प्रतियोगिता में अण्डर-17 बालिका वर्ग में विकासखंड बेतालघाट की कनिका प्रथम तथा विकासखंड हल्द्वानी की पूजा पलाडिया द्वितीय तथा विकासखंड कोटाबाग की कंचन तृतीय, इसी प्रकार भाला फेंक प्रतियोगिता में अण्डर-20 बालिका वर्ग में विकासखंड रामनगर की पिंकी प्रथम तथा विकासखंड हल्द्वानी की अर्पिता द्वितीय तथा विकासखंड रामगढ़ की पल्लवी मेहरा तृतीय, इसी प्रकार चक्का फेंक प्रतियोगिता में अण्डर-17 बालिका वर्ग में विकासखंड कोटाबाग की रिया प्रथम तथा विकासखंड हल्द्वानी की संध्या द्वितीय तथा विकासखंड ओखलकांडा की कंचना तृतीय स्थान पर रही।
इसी प्रकार ऊंची कूद प्रतियोगिता में अण्डर-14 बालिका वर्ग में विकासखंड हल्द्वानी की मोनिका प्रथम तथा विकासखंड रामनगर की अंजलि द्वितीय तथा विकासखंड कोटाबाग की भूमिका शाह तृतीय स्थान पर रही है । इसी प्रकार 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अण्डर-20 बालिका वर्ग में विकासखंड रामगढ़ की भावना नेगी प्रथम, ओखलकांडा किरन रावत द्वितीय तथा हल्द्वानी की ललित तृतीय स्थान पर रही।