ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी में ‘निरवान टेक फेस्ट 2025’ का भव्य आगाज

नवाचार, ज्ञान और तकनीक का संगम बना परिसर, छात्रों में दिखा उत्साह
हल्द्वानी। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी परिसर शनिवार को तकनीकी उत्सव ‘निरवान टेक फेस्ट 2025’ के रंग में रंगा दिखाई दिया। ज्ञान, नवाचार और तकनीक का यह संगम छात्रों के उत्साह और ऊर्जा से सराबोर रहा। फेस्ट का शुभारंभ विश्वविद्यालय के निदेशक डॉ. एम.सी. लोहानी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
डॉ. लोहानी ने दिया प्रेरक संदेश
उद्घाटन समारोह में डॉ. लोहानी ने कहा कि “भविष्य उन्हीं का है जो तकनीक, नवाचार और सतत सीखने को अपनाते हैं।” उन्होंने छात्रों को नई तकनीकों में दक्ष बनने और अपने विचारों को समाज के विकास में योगदान देने की प्रेरणा दी।
AI और शिक्षा पर ज्ञानवर्धक सत्र
टेक फेस्ट के पहले दिन स्कूल ऑफ कंप्यूटिंग की ओर से एक विशेष एल्युमनी सत्र आयोजित किया गया, जिसमें श्रीमती आकांक्षा सैनी, राष्ट्रीय समन्वयक – स्पोकन ट्यूटोरियल (IIT बॉम्बे) और सीनियर एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट – एडु पिरामिड्स, साइन्स, IIT बॉम्बे मुख्य वक्ता रहीं।
उन्होंने बताया कि AI और ICT-पावर्ड टूल्स शिक्षा जगत और उद्योग के बीच के स्किल गैप को कम करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने छात्रों को टेक-बेस्ड लर्निंग प्लेटफॉर्म्स का उपयोग कर अपने कौशल को लगातार अपग्रेड करने की सलाह दी।
सत्र के अंत में हुए प्रश्नोत्तर सत्र में छात्रों ने करियर, तकनीकी विकास और कौशल वृद्धि पर अपने सवाल रखे।
स्कूल कोडिंग प्रतियोगिता में दिखी प्रतिभा
फेस्ट के दौरान आयोजित स्कूल कोडिंग प्रतियोगिता में हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्रों के 14 स्कूलों के लगभग 100 छात्रों ने भाग लिया। दो श्रेणियों — जूनियर (कक्षा 9-10) और सीनियर (कक्षा 11-12) में हुई प्रतियोगिता में छात्रों ने अपने लॉजिकल थिंकिंग और कोडिंग स्किल्स का प्रदर्शन किया।
विजेता रहे इस प्रकार —
सीनियर वर्ग (कक्षा 11-12):
🥇 अनिरुद्ध प्रताप साह, डीपीएस हल्द्वानी — ₹3000
🥈 विनायक गुप्ता, एवरग्रीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल — ₹2000
🥉 अभिषेक सिंह गैरा, बीरशेबा सीनियर सेकेंडरी स्कूल — ₹1000
जूनियर वर्ग (कक्षा 9-10):
🥇 तन्मय पांडे, दून कॉन्वेंट स्कूल — ₹3000
🥈 गौरव बिष्ट, बीरशेबा सीनियर सेकेंडरी स्कूल — ₹2000
🥉 गौरव जोशी, दून कॉन्वेंट स्कूल — ₹1000
विज्ञान प्रदर्शनी में झलकी छात्रों की रचनात्मकता
फेस्ट के तहत आयोजित स्कूल विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने अपने इन्वेंटिव प्रोजेक्ट्स और वैज्ञानिक मॉडल्स से सबका ध्यान आकर्षित किया। प्रदर्शनी में नवाचार और अनुसंधान की भावना स्पष्ट झलकी।
विजेता रहे:
🥇 स्वस्त्यायन स्कूल — ₹7000
🥈 ग्रीनवुड सीनियर सेकेंडरी स्कूल — ₹3000
🥉 महर्षि विद्या मंदिर — ₹2000
24 घंटे हैकथॉन बना आकर्षण का केंद्र
फेस्ट का सबसे रोमांचक इवेंट रहा 24 घंटे का हैकथॉन, जिसमें लगभग 30 टीमों ने भाग लिया। गहन कोडिंग और नवाचार की इस प्रतियोगिता में ग्राफिक एरा भीमताल की टीम Noance ने बाजी मारी और ₹15,000 का प्रथम पुरस्कार जीता।
दूसरे स्थान पर रही टीम Ubiquitous (ग्राफिक एरा भीमताल), जबकि टीम Innovation (ग्राफिक एरा हल्द्वानी) तीसरे स्थान पर रही।
नवाचार और प्रतिस्पर्धा का शानदार संगम
‘निरवान टेक फेस्ट 2025’ ने न केवल छात्रों को तकनीक और नवाचार की दुनिया से जोड़ने का मंच दिया, बल्कि विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता और भविष्य-दृष्टि को भी सशक्त रूप से प्रस्तुत किया।
फेस्ट का समापन उत्साह, उपलब्धि और ज्ञान के साथ हुआ — जिसने यह संदेश दिया कि आने वाला कल उन्हीं का है जो आज सीखने और सृजन करने का साहस रखते हैं।

