उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय का स्वर्णिम उत्सव प्रारंभ: शिक्षा, तकनीक और सामाजिक सरोकारों का संगम

हल्द्वानी, 11 अगस्त — उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय ने अपनी स्थापना के 20 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में “स्वर्णिम सफलता उत्सव” की शुरुआत कर दी है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में इस विशेष अवसर की विस्तृत जानकारी साझा की। तीन दिवसीय यह उत्सव 13 अगस्त से शुरू होगा और स्वतंत्रता दिवस तक चलेगा, जिसमें अकादमिक व्याख्यान, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, पैनल चर्चाएं और शोधार्थियों के संवाद जैसे कई कार्यक्रम आयोजित होंगे।

आईआईटी रुड़की से तकनीकी सहयोग को लेकर एमओयू शीघ्र

प्रो. लोहनी ने बताया कि विश्वविद्यालय तकनीकी क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने की दिशा में अग्रसर है। इसी क्रम में आईआईटी रुड़की के साथ एक महत्वपूर्ण एमओयू शीघ्र ही हस्ताक्षरित होने जा रहा है, जिससे विश्वविद्यालय को तकनीकी उन्नयन में सहायता मिलेगी।

थर्ड जेंडर और सैनिक विधवाओं के लिए मुफ्त शिक्षा

समाज के हाशिए पर खड़े समुदायों को मुख्यधारा में लाने की दिशा में थर्ड जेंडर के लिए विशेष प्रकोष्ठ की स्थापना की गई है। उन्हें परंपरागत पेशों से आगे बढ़कर स्वरोजगार और शिक्षा के क्षेत्र में अवसर मिलेंगे। वहीं, सैनिक महिलाओं और सैनिक विधवाओं को विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम निशुल्क प्रदान किए जाएंगे।

छात्रों के लिए हेल्पडेस्क अब 12 घंटे खुला

छात्रों की समस्याओं को तेजी से सुलझाने के लिए हेल्पडेस्क का समय बढ़ाकर अब सुबह 8 से शाम 8 बजे तक कर दिया गया है, जिससे नौकरीपेशा और दूर-दराज के छात्र भी सुविधा से संपर्क कर सकें।

हैलो हल्द्वानी रेडियो ऐप की लॉन्चिंग 15 अगस्त को

तकनीक के उपयोग को बढ़ाते हुए विश्वविद्यालय 15 अगस्त को अपने सामुदायिक रेडियो “हैलो हल्द्वानी” का मोबाइल ऐप लॉन्च करेगा। इसके माध्यम से देशभर के विद्यार्थी विश्वविद्यालय की सूचनाएं और व्याख्यान सुन सकेंगे।

प्रवेश अभियान का पहला चरण पूर्ण, दूसरा चरण पहाड़ी क्षेत्रों में

प्रवेश प्रक्रिया को व्यापक बनाने के लिए विश्वविद्यालय ने 3 से 7 अगस्त तक मैदानी क्षेत्रों में प्रचार अभियान चलाया, जिसमें ऋषिकेश और देहरादून भी शामिल रहे। दूसरा चरण 18 से 24 अगस्त तक पहाड़ी क्षेत्रों में होगा और 1 से 8 सितंबर को अंतिम चरण के अंतर्गत शेष क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

उत्सव का विस्तृत कार्यक्रम

मानविकी विद्याशाखा के निदेशक प्रो. गिरिजा प्रसाद पांडे और प्रबंधन अध्ययन विद्याशाखा की प्रो. मंजरी अग्रवाल ने त्रिदिवसीय “स्वर्णिम सफलता उत्सव” का कार्यक्रम साझा किया:

13 अगस्त: शोधार्थियों और एलुमनाई के साथ संवाद, कुमाऊँ विवि के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत का व्याख्यान, बीबीसी के पूर्व पत्रकार राजेश जोशी और एमबीपीजी कॉलेज के प्रो. सीएस नेगी द्वारा मीडिया व एआई पर चर्चा, क्विज प्रतियोगिता।

14 अगस्त: प्रो. दुर्गेश पंत, निदेशक उत्तराखण्ड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद का भाषण, एफआरआई के पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक द्वारा सत्र, विश्वविद्यालय के 20 वर्षों की यात्रा पर वीडियो प्रस्तुति।

15 अगस्त: झंडारोहण, कुलपति का संबोधन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और हैलो हल्द्वानी रेडियो ऐप की लॉन्चिंग।

इस प्रेस वार्ता में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी एवं प्राध्यापक — प्रो. राकेश चन्द्र रयाल, प्रो. आशुतोष भट्ट, प्रो. कमल देवलाल, डॉ. राजेन्द्र कैड़ा, वित्त नियंत्रक श्री सूर्य प्रताप सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय का यह स्वर्णिम उत्सव न केवल एक उत्सव है, बल्कि आने वाले भविष्य की शिक्षानीति, तकनीकी समावेशन और सामाजिक समरसता की दिशा में एक निर्णायक कदम है।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page