गिरिजा शंकर जोशी बने प्रभारी मीडिया सेंटर, हल्द्वानी के पद पर अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण किया

महानिदेशक, सूचना एवं लोक संपर्क विभाग उत्तराखंड, देहरादून बंशीधर तिवारी के निर्देशों के अनुपालन में जिला सूचना अधिकारी, चंपावत गिरिजा शंकर जोशी ने दिनांक 4.10.2024 को पूर्वाहन में प्रभारी मीडिया सेंटर, हल्द्वानी के पद पर अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण किया। प्रभारी मीडिया सेंटर गिरजा शंकर जोशी ने पत्रकार बंधुओं और कार्यालय के कर्मचारियों से वार्ता की। सम्मानित प्रेस प्रतिनिधि द्वारा पदभार ग्रहण करने पर प्रभारी मीडिया सेंटर, हल्द्वानी का स्वागत किया गया। इस अवसर पर गिरिजा शंकर जोशी ने कहा आपसी समन्वय बनाते हुए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का संपादन सुचारू रूप से किया जाएगा। उन्होंने कहा जनपद के सम्मानित पत्रकारों की समस्याओं हमारी समस्या है, जिसका निदान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा पत्रकारों के हित में चलाई जा रही अनेक योजनाओं का लाभ पत्रकारों तक पहुंचाया जाएगा।

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण
Trending