नैनीताल-रुद्रपुर हाईवे पर कार और ई-रिक्शा के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई,

रुद्रपुर । बुधवार सुबह नैनीताल-रुद्रपुर हाईवे पर कार और ई-रिक्शा के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है। यह हादसा सुबह सवा तीन बजे पीएसी गेट के पास, पेट्रोल के सामने हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में ई-रिक्शा चालक मनोज साहनी (30), उर्मिला (45), विभा (35), और गर्भवती महिला ज्योति (20) शामिल हैं। वे सभी जिला अस्पताल से लौट रहे थे। हादसे में घायल हुए लोगों में कांति देवी (38), ललिता (36) और कार चालक बबलू (27) शामिल हैं, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। मृतकों के परिवारों में गहरा शोक है। उर्मिला के पांच बच्चे हैं और वह मजदूरी करती थीं, जबकि विभा के दो बच्चे हैं और उनके पति प्रमोद एलआईसी एजेंट हैं। ज्योति की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी और उनके पति रविन्द्र एक कंपनी में काम करते हैं।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page