बनभूलपुरा रेलवे क्रासिंग से गौलापुल तक कुल लम्बाई 120 मीटर क्षतिग्रस्त मार्ग का पुनः निर्माण एवं सतह सुधार कार्य का शिलान्यास

हल्द्वानी 15 मई 2025, पूर्व मंत्री एवं सांसद अजय भट्ट एवं क्षेत्रीय विधायक डा0 मोहन सिंह बिष्ट ने गुरूवार को 1 करोड 48 लाख 48 हजार की लागत से बनभूलपुरा रेलवे क्रासिंग से गौलापुल तक कुल लम्बाई 120 मीटर क्षतिग्रस्त मार्ग का पुनः निर्माण एवं सतह सुधार कार्य का शिलान्यास के साथ ही कार्य का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर सांसद श्री अजय भटट ने लोक निमार्ण के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिये कि कार्य मानसून से पहले पूर्ण करना सुनिश्चित करें साथ ही कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। उन्हांेने कहा सरकार द्वारा इस कार्य हेतु धनराशि का आवंटन समय से कर दिया था लेकिन न्यायालय में वाद के कारण इस कार्य में देरी हुई है। उन्हांेने मानसून से पूर्व कार्य करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिये गये हैं। उन्होंने कहा इस क्षतिग्रस्त सडक के गौलानदी से भू कटाव को रोकने हेतु सिंचाई विभाग द्वारा लगभग 28 करोड की लागत से जो स्टीमेट बनाया है स्वीकृति के उपरान्त इस प्रोजेक्ट में भी कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा।

इस अवसर पर मेयर गजराज बिष्ट,मण्डल अध्यक्ष पानसिंह मेवाडी,बसंत सनवाल, मुकेश बेलवाल,लक्ष्मण खाती, समीर बोरा, यशपाल आर्य,त्रिलोक सिंह नौला,हरीश सम्भल, विक्रम बर्गली, राजेन्द्र बिष्ट के साथ ही उपजिलाधिकारी राहुल साह, अधिशासी अभियंता लोनिवि प्रत्यूष सिंह आदि उपस्थित थे।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page