पूर्व केंद्रीय मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने शनिवार को क्षतिग्रस्त हुए गौला पुल, टनकपुर रोड और रेलवे ट्रैक का स्थलीय निरीक्षण किया इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए

शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट ने गौला नदी में जलस्तर बढ़ने के दौरान क्षतिग्रस्त हुए गौला पुल का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द पुल के टूटे हुए हिस्से को ठीक कर आवागमन के लिए खोलने के निर्देश दिए। जिस पर मौके पर मौजूद अधिकारियों ने पानी का स्तर कम होने पर मरम्मत कार्य शुरू किए जाने की बात कही साथ ही जल्द से जल्द पुल को आवागमन के लिए खोलने का आश्वासन दिया। इसके पश्चात श्री भट्ट ने बनभूलपुरा रेलवे गेट पार कर गौला पुल में मिलने वाले टनकपुर रोड में लगातार हो रहे भू कटाव का भी निरीक्षण किया। देर रात से ही नदी का बहाव शहरी क्षेत्र की तरफ हुआ है जिससे लगातार कटाव हो रहा है। इसके पश्चात श्री भट्ट ने रेलवे ट्रैक का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय प्रशासन, राष्ट्रीय राजमार्ग, सिंचाई विभाग, वन विभाग व रेलवे के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ ही तेजी से मरम्मत कार्य करने के निर्देश दिए।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page