पूर्व कोषाध्यक्ष भूपेश जोशी जी ने नगर आयुक्त को गौजाजाली में सड़क मरम्मत हेतु ज्ञापन सोपा

पूर्व छात्र संघ कोषाध्यक्ष भूपेश जोशी जी ने गौजाजाली की खराब सड़कों के मरम्मत हेतु ज्ञापन सोपा. श्री भूपेश जोशी ने बताया की पुरानी आईटीआई बरेली रोड को नेशनल हाईवे तीन पानी काठगोदाम को जोड़ती है वह सड़क जर्जर हालत में है अभी-अभी एक सप्ताह पहले से इसमें पुलिया टूटी हुई है जिससे छोटी-मोटी दुर्घटनाएं अक्सर होती रहती है.

अतः इस सड़क की मरम्मत के लिए तुरंत कार्रवाई हो इसी का ज्ञापन दिनांक 7 8.2024 नगर आयुक्त जी को सोपा गया जिन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए जिन्होंने सहायक अभियंता नवल नौटियाल जी को कार्रवाई करने आदेश दिया है.

 


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page